भुवनेश्वर। श्रीमंदिर के चारों द्वारों को खोला जाए। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय पुरी के श्रीमंदिर के एक द्वार को खोल कर शेष द्वारों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अभी कोरोना का डर नहीं है। पुरी की नई परिकल्पना में भव्य मंदिर दिख रहा है। अब चारों द्वार खोले जाएं। पुरी के लोग व देश के वभिन्न हिस्सों के लोग पुरी आकर रहते हैं तथा श्रीजगन्नाथ जी के दर्शन करते हैं। मंदिर में चार द्वार हैं। ऐसे में भक्तों को स्थायी रुप से अन्य द्वारों से बंचित करना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि श्रीजगन्नाथ मंदिर की परंपरा अनन्य है। वहां सब कुछ खुला है। चारों द्वारों को लेकर भक्तों का भावनाओं से जुड़ा है। भावनाओं के साथ खेला नहीं जाना चाहिए। मंदिर प्रशासन को इस बात को समझना चाहिए।