-
लाकडाउन उल्लंघन के 15 सौ मामले, 14 सौ गिरफ्तार
भुवनेश्वर. ओडिशा में क्वारेंटाइन उल्लंघन को लेकर अब तक 61 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय़ ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लाकडाउन के संबंधी नियमों के उल्लंघन के मामले में पूरे प्रदेश में 15 सौ से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गये हैं. इनमें 14 सौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि लाकडाउन का सही अनुपालन करने के लिए प्रत्येक थाने के सुदृढ़ बनाया गया गया है. इस समय सात सौ से अधिक सब इंस्पेक्टरों को काम में नियोजित किया गया है. एक हजार से अधिक वाहनों को इस कार्य में लगाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सहयोग करें. किसी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. खाद्य व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. इस कारण घरों से बार-बार न निकलें. किसी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस को फोन कर बतायें. उसका समाधान किया जाएगा.