Home / Odisha / नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री का निर्देश

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री का निर्देश

  •  राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी नहीं

भुवनेश्वर. कोरोना मुकाबले के लिए पूरे प्रदेश में लाकडाउन है. कुछ लोग इसका पालन कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस संबंधी नियमों को नहीं मान रहे हैं. इस कारण ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निर्देश दिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के 90 प्रतिशत लोग कोविद-19 से जुड़े दिशानिर्देशों को मान रहे हैं, लेकिन 10 प्रतिशत लोग इसे नहीं मान रहे हैं.

ऐसे में इन 10 प्रतिशत लोगों के कारण शेष 90 प्रतिशत लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती है. इस कारण ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. बाग्ची ने बताया कि कोरोना संक्रमण की आशंका में सोमवार तक 370 नमूने जांच के लिए भेजे गये है. पूर्ववत राज्य में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या तीन ही है. उन्होंने बताया कि पहले दो पाजिटिव मरीजों के संपर्क में कुल 55 लोग आये थे. तीसरे मरीज के संपर्क में कुल 112 लोग आये हैं. इसी तरह कोरोना संदिग्ध 76 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …