-
महानदी को माता बताने वाले मुख्यमंत्री महानदी को कैसे भूल गए – अनिल बिश्वाल
भुवनेश्वर। मंगलवार को बीजू जनता दल की संसदीय दल की बैठक में महानदी, पोलावरम व कोटिया जैसे मुद्दों पर चर्चा न होना चकित करने वाला विषय है। ओडिशा के हित, स्वाभिमान के साथ जुड़े विषयों कैसे बीजद के सांसद भूल गए, यह हैरान करने वाला है। सबसे अधिक चकित करने वाली बात यह है कि बीजद संसदीय पार्टी की बैठक में अध्यक्षता करने वाले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी इन मुद्दों को भूल गए। नवीन पटनायक महानदी को अपनी मां बता चुके हैं। भाजपा के प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
बिश्वाल ने कहा कि क्या यह तीन प्रमुख मुद्दे ओडिशा के हितों से जुड़े हुए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजद वर्तमान में अपने राजनीतिक हित साधने में व्यस्त हैं। यही कारण है कि वह राज्य की जनता की मन की बात को नहीं समझ पा रही है।
बिश्वाल ने कहा कि महानदी को मां बताने वाले मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद नरम पड़ गए। इस मामले में गठित ट्रिब्यूनल में छत्तीसगढ़ सरकार कामन फार्मट में सूचना प्रदान कर चुकी है, लेकिन ओडिशा सरकार देने में नाकाम रही है। इस नाकामी के पीछे क्या कारण है, राज्य की जनता को इसका जवाब चाहिए।
Posted by: Desk, Indo Asian Times