-
पेट्रोल पंप के निकट स्थित टायर की मरम्मत दुकान खुली रहेगी
भुवनेश्वर. बलांगीर शहर में लाकडाउन के दौरान कुछ लोगों की पिटाई व घुटने पर चलने के लिए मजबूर करने के मामले में दो कांस्टेबलों को निलंबित किया गया है. इस बारे में शिकायत मिलने के बाद बलांगीर के आरक्षी अधीक्षक संदीप संपद ने ओएसएपी के दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किये गये दो कांस्टेबल सूर्यकांत सामंतराय व प्रद्युम्न सामल हैं. उल्लेखनीय है कि बीती रात बलांगीर शहर में कुछ युवा लाकडाउन के नियम का उल्लंघन कर चल रहे थे. वहां पर तैनात ये दो कांस्टेबलों ने उन्हें लाठी से मारने का भय दिखाया. इसके बाद घुटनों पर चलने के लिए मजबूर किया. इसके अलावा कुछ युवाओं को उन्होंने लाठी से मारा. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लाकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप के निकट स्थित टायर मरम्मत की दुकानें खुली रहेंगी. पुलिस कमिश्नर डा सुधांशु षड़ंगी ने ट्विट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आपातकालीन वाहन व बाइक की मरम्मत के लिए इन दुकानों को खुला रखा जाएगा.