-
तीसरे चरण में 8 लाख से अधिक होंगे लाभान्वित
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की घोषणा
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के केंदुपत्ता लाभार्थियों के लिए 2022 अनाज वर्ष के तीसरे चरण के लिए 56 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इससे 8 लाख से अधिक केंदुपत्ता लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह बोनस व प्रोत्साहन राशि इसी जुलाई माह में ही प्रदान की जाएगी। तीसरे चरण में राज्य के 7 लाख 75 हजार केंदुपत्ता तोड़ने वालों को 25 प्रतिशत बोनस तथा 40 हजार केंदुपत्ता बांधने वालों तथा सामयिक कर्मचारियों को 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
2022 अनाज वर्ष के लिए पहले चरण में प्रत्येक केंदुपत्ता तोड़ने वालों को एक हजार रुपये तथा बांधने वाले व सामयिक कर्मचारियों को 15 सौ रुपये प्रदान किया गया था।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
