-
स्थानीय लोगों ने सेवा कार्य को सराहा
-
कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है
कटक. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा द्वारा कोरोना वायरस से बच-बचाव को लेकर एवं लाकडाउन की स्थिति में लोगों को कोरोना जीवाणु के संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजर एवं काटन कपड़े के स्ट्रालाइज्ड सिंगल पीस थैली में पैककर वितरण किया जा रहा है.
डाक्टर राजकुमार संतुका द्वारा विधिवत श्री गणेश उन्हीं के अस्पताल में करवाया गया. उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी के तत्वाधान में कोरोना वायरस के बचाव कार्यक्रम में कार्यरत कार्यकर्ता समस्त पुलिस स्टेशन, जगह-जगह पर कार्यरत पुलिसकर्मियों, सीएमसी के कार्यकर्ताओं, सभी सब्जी विक्रेताओं और मालगोदाम में कार्यरतकर्मियों, जरूरत मंदों को सैनिटाइजर व मास्क निःशुल्क वितरित किया जा रहा है.
अभी तक लगभग 5000 लोगों को उपलब्ध कराया जा चुका है. निरंतर यह कार्य लाकडाउन तक निःशुल्क वितरित किया जाने का निश्चय किया गया है. इस कार्यक्रम में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के समस्त कार्यकर्ता अलग-अलग साही बस्ती महानदी विहार, चॅावलियागंज, नयाबाजर, ओएमपी चौक, लिंक रोड, कल्याण नगर, खपुरिया, कालेज स्क्वायर, बादामबाड़ी, डोलमुंडाई, पीठापुर, हरिपुर रोड, झोलासही, नंदीसाही से लेकर सीडीए सेक्टर 11 तक वितरण किया जा रहा है.
सम्मेलन के पदाधिकारीगण सूर्यकांत संगानेरिया, दिनेश जोशी, निर्मल पूर्वा, जोगेंद्र अग्रवाल, पवन तायल, दीनबंधु खांडल, काशीनाथ बथवाल, राजेश शर्मा, श्याम लाल अग्रवाल, जोगेंद्र अग्रवाल, संजय मोदी, नरेश गनेरीवाल, संजय पोद्दार, पप्पू सांगनेरिया, निर्मल पूर्वा, हनुमानमल सिंघी, महेश अग्रवाल, शैलेश कानोड़िया, प्रदीप कमानी, अशोक सुल्तानिया, विजय राजगढ़िया, राजकुमार चौधरी, विजय अग्रवाल, कमल वशिष्ठ, दीपक(रामू) मोड़ा, गोपाल बंसल, पदम भावसिंका, कमल सिकरिया, संतोष गोरसरिया, पवन चौधरी, नरेश कमानी, मनोज जोशी, कमल चौधरी, राज कुमार पेड़ीवाल, राधाकिशन सदानी, सुरेश शर्मा, कटक शहर के प्रत्येक इलाके में अनेक कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी लगे हुए हैं.
देवकीनंदन केड़िया, राजकुमार अग्रवाल आदि बहुत दानदाताओं का सहयोग इस कार्य में रहा है। रतन केजरीवाल, सीताराम केजरीवाल, श्याम जी (पंडित), रमेश स्टोर, हनुमानमल सिंघी, उमेश अग्रवाल, अशोक शर्मा(सीडीए) इत्यादि लोगों की सहभागिता रही।
नंदी साही, चौधरी बाज़ार, नया सड़क, बालू बाज़ार, विश्वनाथ लेन, माणिक घोष बाज़ार, फिरंगी बाज़ार, कटक शहर के सभी थानों में भी उपरोक्त सामग्री वितरित किये गये.