गजपति. जन्म के एक सप्ताह बाद एक बच्चे को चुराने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना जिला मुख्यालय अस्पताल में हुई. इस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए परलाखेमुंडी थाना पुलिस ने बच्चे का उद्धार करते हुए आंध्रप्रदेश से दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. गजपति के पुलिस अधीक्षक सरह शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवजात को बचा लिया गया है, जबकि आरोपी दंपति को आंध्रप्रदेश के बठिली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दंपति के पास कोई संतान नहीं है, इसलिए वह एक बच्चा चाहते थे. इसी दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय अस्पताल से नवजात बच्चे को चुराकर चलते बने. उन्होंने बताया कि दंपति बच्चे का ध्यान रख रहा था. दोनों को जेल भेज दिया गया है. इस संदर्भ में उनकी मदद करने वाले व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि गजपति जिले के नुआगड़ा इलाके के मदन बनुआ की पत्नी को 18 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उसने इस बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के रूप में वहां आयी तथा कहा कि डाक्टर ने बच्चे को लाने के लिए कहा है. इसके बाद जब बच्चे की मां और उसका एक रिश्तेदार डाक्टर के पास गये तो वहां बच्चा नहीं मिला. डाक्टर पूरी बात सुनने के बाद आश्चर्यचकित रह गया. इसके बाद सभी मिलकर बच्चे की खोज में लग गये, लेकिन नवजात का कहीं पता नहीं चला. बाद में नवजात बच्चे के पिता ने स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया. काफी जांच-पड़ताल के बाद आरोपी दंपति को पकड़ लिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
