-
वाहनों की आवाजाही प्रभावित
भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के रसूलपुर ब्लॉक के पास चेन्नई और कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक पुल धंस गया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।
सूत्रों ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले देखा कि पुल का एक हिस्सा धंस गया है। गनीमत यह रही कि उस समय कोई वाहन नहीं चल रहा था। इसलिए किसी प्रकार से जनहानि नहीं हुई। सड़क पर वाहनों की आवाजाही तुरंत रोक दी गई।
हालांकि पुल के ढहने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका कारण निम्न गुणवत्ता वाला निर्माण कार्य बताया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम पास ही बैठे थे तभी एक गाड़ी गुजरी और तेज आवाज सुनाई दी। हम मौके पर पहुंचे और देखा कि पुल का एक हिस्सा टूट गया है। ऐसा निम्न गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के कारण हुआ है। पुल का निर्माण 2007-08 में किया गया था।
सूचना पर कुआखिया पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया। उन्होंने इस मार्ग पर यातायात की भीड़ कम करने के लिए फंसे हुए सैकड़ों वाहनों का मार्ग बदल दिया। दुर्घटना से बचने के लिए अब प्रभावित हिस्से की बैरिकेडिंग कर दी गई है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक जेपी वर्मा ने कहा कि यह एक संरचनात्मक विफलता है। एक विशेषज्ञ टीम जांच करने आ रही है। उसके बाद ही कारण के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। यह 2008 में बना एक पुराना पुल है। इसका आवश्यक रखरखाव किया जा चुका है।
वर्मा ने कहा कि सड़क पर यातायात बहाल करने के लिए उपाय करने के लिए एक अन्य विशेषज्ञ टीम को भी बुलाया गया है।
इस मार्ग पर यातायात को सामान्य करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ, जाजपुर, नीलकंठ प्रधान ने कहा कि लोगों को यातायात समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब हम पुल के दूसरी तरफ भार कम कर रहे हैं। यदि पुल के दूसरी तरफ कोई क्षति होती है, तो राज्य का आवागमन काट दिया जाएगा। इसलिए पुल के एक छोर पर चंडीखोल आरटीओ इसे देख रहे हैं और हम पुल के इस तरफ की देखभाल कर रहे हैं।
Posted by: Desk, Indo Asian Times