-
असहाय लोगों को प्रदान कर रहे हैं भोजन सामग्री
भुवनेश्वर. कोरोना के कारण जहां स्थिति अस्तव्यस्त है तथा पूरे देश में 21 दिनों का लाकडाउन की घोषणा की गई है, ऐसे में गरीब व असहाय लोगों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं. भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब व असहाय लोगों को पका हुआ भोजन व खाद्य सामग्री प्रदान किया जा रहा है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया था कि वे इस संकट की घड़ी में गरीब व असहाय लोगों की सहायता करें. इसके अनुसार प्रदेशभर में भाजपा कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हैं. राजधानी भुवनेश्वर में पार्टी के संगठन मंत्री मानस मोहंती व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष टंकधर त्रिपाठी झारसुगुड़ा इलाके में इस कार्य को कर रहे हैं. इसी तरह भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में भोजन का वितरण किया जा रहा है. पार्टी ने इस कार्यक्रम को फीड द निडी का नाम दिया है. जिलास्तर पर भी पार्टी कार्यकर्ता इस कार्य में लगे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
