भुवनेश्वर. कोरोना जहां पूरे विश्व में महामारी का रुप ले चुकी है, ऐसे में इसका सही मुकाबला करने के लिए प्रदेशस्तर से पंचायत स्तर तक राज्य सरकार सर्वदलीय कमेटी गठन करे तथा लोगों के लिए घोषित पैकेज में बढ़ोत्तरी करे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवाकर नायक ने एक बयान जारी कर यह मांग की. नायक ने एक बयान जारी कर कहा कि समस्त संभावित संक्रमित मरीजों का कोरोना परीक्षण किया जाए. राज्य की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल तथा बुर्ला स्थित वीर सुरेन्द्र साए मेडिकल कालेज व अस्पताल में दो कोरोना परीक्षण केन्द्र खोला जाए. उन्होंने मांग की कि कोरोना मरीजों को इधर-उधर न रखकर एक निश्चित अस्पताल में रखा जाए. पूरे प्रदेश में विशेषकर शहरों में व्यापक सानिटाइजेशन कार्यक्रम शुरु किया जाए. बाजार में मास्क व सानिटाइजर की उपलब्धता काफी कम है. इसे पर्याप्त मात्रा में मुहैया कराने के लिए कदम उठाया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पैकेज नाकाफी है. केरल की सरकार ने अपने प्रदेश के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है, लेकिन नवीन पटनायक ने 22 सौ करोड़ के पैकेज की घोषणा की है. इसे तत्काल बढ़ाया जाए.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …