-
खेती व किसानों के हितों के लिए मोदी सरकार कर रही है काम
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर महामारी के खिलाफ लड़ाई में केन्द्र व राज्य सरकार के साथ आम जनता खड़ी है. लाकडाउन के समय केन्द्र सरकार द्वारा कृषि व आनुषंगिक गतिविधियों को अलग रखने का जो निर्णय लिया गया है, उसका भाजपा स्वागत करती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने एक बयान जारी कर यह बात कही. इससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार खेती व किसानों के हितों के लिए हमेशा से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने पहले ही लाकडाउन के समय गरीब जनता को खाद्य व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक लाख 76 हजार करोड़ का पैकेज की घोषणा कर चुकी है. अभी देश में अनाज की मंडी खोलने, उर्वरक, कीटनाशक दुकानें खुलने, कृषि उपकरण तैयार करने वाले यूनिट खोलने व खेत में जाकर काम करने के लिए अनुमति देने हेतु निर्णय किया गया है. यह किसानों व खेती के लिए अत्यंत सराहनीय कदम है. इसके लिए भाजपा प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त करती है.