-
कोरोना वायरस की पहचान नहीं कर सकता
-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों को बताया
भुवनेश्वर. राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने लोगों को बताया है कि थर्मल स्कैनर केवल शरीर का तापमान यानि बुखार माप सकता है. थर्मल स्कैनर से कोरोना वायरस की जांच नहीं की जा सकती है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी यहां ट्विट करके दी है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के भारत में आने की पुष्टि के बाद हवाई अड्डों पर थर्मल स्कैनर से विदेश से आने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. इसे देखते हुए कुछ संस्थाओं ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाते समय थर्मल स्कैनर से लोगों की जांच करते रहे और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लगातार सोशल मीडिया में इस तरह की तस्वीरें वायरल होने के बाद आज राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर बताया कि इस स्कैनर से लोगों के शरीर का तापमान मापा जा सकता है. इससे संबंधित व्यक्ति के बुखार होने की बात का पता चल सकता है. इस स्कैनर से यह पता नहीं चल सकता है कि व्यक्ति कोरोना पीड़ित है या नहीं.