भुवनेश्वर. बाहरी राज्यों के लोगों के लिए शनिवार को हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. गृह विभाग की ओर से 0674-2392115 व ह्वाट्सएप नंबर 9438915986 शुरू किया गया है. इन नंबरों पर बाहरी राज्यों के फंसे हुए लोग संपर्क कर सकते हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ओडिशा में फंसे अन्य राज्यों के लोगों के लिए श्रम आयुक्त के कार्यालय में भी एक हेल्पलाइन शुरु की गई है. इसका नंबर है 18003456703. अन्य राज्यों के रेसिडेंट कमिश्नरों के साथ संपर्क करने के लिए ओडिशा को रेसिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिया गया है.
Check Also
धर्मेंद्र प्रधान ने फ्रेंच पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष से की मुलाकात
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को नई दिल्ली में मीडिया-पार्टिसिपेशन्स के अध्यक्ष …