-
कहा- ममता सरकार खो चुकी हैं जनाधार
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान पश्चिम बंगाल में चल रहे पंचायत चुनाव में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि ममता सरकार जनाधार खो चुकी हैं और इसी डर में वह हिंसक प्रवृत्ति अपना रही हैं।
प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है। वहां की सरकार ना तो राज्यपाल के आदेश का सम्मान करती है और ना ही हाई कोर्ट के आदेश का। जब स्थानीय पुलिस और प्रशासन खुद ही पक्षपाती हो जाए और राजनीतिक दृष्टि से काम करे, तो इसे संवैधानिक व्यवस्था नहीं कहा जाता है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। मगर वहां की सरकार जनाधार खो चुकी है और इसी डर में वह हिंसक प्रवृत्ति अपना रही है।