भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना पाजिटिव तीसरा व्यक्ति कुल 112 लोगों के साथ संपर्क में आया है. इसमें उनके परिवार से पत्नी, बेटी के साथ-साथ ड्राइवर व सहायक भी शामिल हैं. इसके साथ-साथ उनके बैंक के 44 कर्मचारी, विधानसभा के सात कर्मचारी, चिकित्सा के लिए गये क्लिनिक में 21 कर्मचारी, पैथालाजी विभाग के तीन लोग और फ्लाइट में आते समय 32 लोगों के साथ संपर्क में आये थे. इन सभी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ओडिशा में शनिवार 12 बजे तक तक कुल 256 नमूने करोना जांच के लिए भेजे गये हैं. इसमें से 226 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इसमे से तीन ही पाजिटिव हैं. उन्होंने बताया कि पहले के दो पाजिटिव मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. तीसरे मरीज की भी स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में 324 मामले दर्ज
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामलों में राज्य में गत 24 घंटों में 324 मामले दर्ज किये गये हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसमें से 308 मामले लाकडाउन उल्लंघन को लेकर मामले शामिल हैं. इसके साथ-साथ क्वारेंटाइन गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में 15 मामले तथा कोविद-19 गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है.
रविवार को एक घंटे के लिए बंद रहेगी कोरोना हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर रविवार सुबह एक घंटे के लिए बंद रहेगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके अपग्रेडेशन व मरम्मत के लिए रविवार सुबह 6 बजे से 7 बजे तक इसे बंद किया जाएगा. इसको लेकर उन्होंने राज्य की जनता से सहयोग की कामना की है.