भुवनेश्वर.कोरोना के लिए शुक्रवार तक कुल 256 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं, जिसमें से 189 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें से तीन रिपोर्ट पोजिटिव हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले के दो संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. शुक्रवार को पाजिटिव पाये गये मरीज का इलाज चल रहा है. उन्हें निरीक्षण में रखा गया है. उनके साथ संपर्क में आये लोगों की पहचान व संपर्क करने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि तीसरा मामला सामने आने के बाद ओडिशा कोरोना संक्रमण में दूसरे चऱण से तीसरे चरण में जाने की आशंका है. यह काफी संवेदनशील समय है तथा हमें काफी सतर्कता बरतनी होगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
