-
प्रधान ने प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री के प्रति जताया आभार
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा लाकआउट को ध्यान में रखकर केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा घोषित किये पैकेज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्ग मोदी व वित्तमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन के समय कोरोना पैकेज संकट ग्रस्त गरीब जनता को खाद्य व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी.
उन्होंने कहा कि आज घोषित किये गये पैकेज से ग्रामीण तथा शहरी इलाकों के गरीब, किसान, स्वास्थ्य कर्मी, प्रवासी मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं तथा समाज के सभी कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आर्थिक समस्या को कम करने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में बैंक खाते में पैसे भेजना, स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को बीमा कवर प्रदान करना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हिताधिकारियों को निःशुल्क सिलिंडर आगामी तीन माह तक प्रदान करना, खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना आदि से करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा देश एक है तथा इकट्ठा होकर इस अदृश्य बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और विजयी होंगे. देश की अर्थव्यवस्था व समाज के प्रति होने वाले इसका नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.