-
एक महिला गंभीर रूप से घायल
-
छत्तीसगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे घर
इण्डो एशियन टाइम्स, उमरकोट।
ओडिशा के नवरंगपुर में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को एक भीषण हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। मृतकों की पहचान रायगढ़ के चटबेड़ा गांव के सुरेश मंडल, सोनपुर गांव के गौरांग राय और उमरकोट के सत्य रंजन बेपारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि यह हादसा उमरकोट-झरीगांव मुख्य मार्ग पर बासिनी स्क्वायर के पास हुआ, जहां एक कार पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार लोग छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि घर वापस जाते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही उमरकोट थाने की पुलिस अग्निशमन सेवा कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और घायलावस्था में चारों यात्रियों को उमरकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उनमें से तीन ने दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंदुझर में एक ट्रक ने बारातियों को रौंद दिया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे। इससे पहले गंजाम में एक सरकारी बस के साथ बारातियों के बस के टक्कर होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे।