राजगांगपुर. कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की अपील एवं घोषणा को स्थानीय नगरपालिका के अधिकारी द्वारा जानबूझ मजाक उड़ाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. कोरोना वायरस के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने अपील के साथ घोषणा की और कोई भी जगह हो आपस में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई, लेकिन वार्ड नंबर 16 में भत्ता प्रदान करने के दौरान इन नियमों का अनदेखा किया गया है. नगरपालिका की ओर से नियमों का उल्लघंन करना अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ा कर दिया है कि जबाव कौन देगाॽ सरकारी आदेश अनुसार, भत्ता का वितरण घर-घर जाकर देने का निर्देश जारी किए गए है, लेकिन नगरपालिका के अधिकारी इस आदेश का खुलेआम उल्लंघन कर अपनी मनमानी रवैया अपना रही है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …