भुवनेश्वर/कटक. कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर पूरे देश में 21 दिनों के लाकडाउन के निर्णय के परिप्रेक्ष्य मे कटक स्थित हाईकोर्ट के कामकाज को आगामी 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया गया है. हाईकोर्ट की ओर से इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोविद-19 के फैलने की आशंका को देखकर भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लाकडाउन की घोषणा की गई है. इसे ध्यान में रखकर हाईकोर्ट ने अपना सब कामकाज 26 मार्च से 14 अप्रैल तक निलंबित करने का निर्णय लिया है, लेकिन महत्नपूर्ण मामलों को डिप्टी रजिस्ट्रार के पास ईमेल के जरिये फाइल किया जा सकता है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …