-
अस्पताल में होंगे एक हजार बेड
-
मात्र 15 दिनों में होगा शुरू
-
देश में संक्रमित मामलों की संख्या 649 हुई, अब तक 13 की मौत
-
पिछले 24 घंटे में 42 नए मामले और चार लोगों की मौत
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले हुए सतर्क ओडिशा राज्य में देश का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल बनेगा. बताया जा रहा है कि ओडिशा में बनने जा रहे देश के सबसे बड़े इस अस्पताल में एक हजार बेड होंगे. यह ऐसा पहला स्टेट है, जिसने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल बनाने जा रहा है. राज्य सरकार. कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक हजार बेड के इस अस्पताल के लिए त्रिपक्षीय समझौते किया है. केवल 15 दिन में ही 1000 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि यहां अभी तक कोरोना वायरस के सिर्फ दो ही पाजिटिव केस सामने आये हैं.
यहां मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अपील पर जनता लाकडाउन का पालन कर रही है.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे अनुरोध पर कोरोना मरीजों के लिए डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का काम 17 राज्यों में शुरू हो गया है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 649 हो गई है. इस महामारी से देश में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 42 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मरीजों में 43 ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देश में 21 दिन का लाकडाउन है. केंद्र सरकार ने आज कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है.