-
लोगों ने की मंत्री के कदम की सराहना
-
सांसद षाडंगी और रेलवे अन्य अधिकारी भी थे मौके पर मौजूद
बालेश्वर। काम करने को लेकर अपने चिरपरिचित अंजाम में एक बार फिर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव देखे गए। बालेश्वर में दक्षिण पूर्व रेल मंडल द्वारा स्थानीय परमिट मैदान में आयोजित योग दिवस समारोह में रेलमंत्री अचानक मंच छोड़कर नीचे उतर आए। उनके साथ-साथ सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी व अन्य अधिकारी भी नीचे आए और आम लोगों के साथ बैठकर योग का अभ्यास किया। मंत्री के मंच से नीचे उतरकर योग करना लोगों का खूब पसंद आया। लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं, क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि मंत्री आम लोगों की पहुंच से दूर होते हैं। ऐसी स्थिति में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंच से उतर दिलों में छा गए।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बालेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। इस समारोह में केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे और इस मौके पर बालेश्वर के सांसद प्रताप चन्द्र षाड़ंगी, दक्षिण पूव रेल मंडल की जीएम अर्चना जोशी एवं खड़गपुर रेल मंडल के डीआरएम एमएस हासमी प्रमुख उपस्थित थे। इस दौरान सभी लोगों को रेल मंडल की तरफ से योगा मैट एवं टी-शर्ट प्रदान की गयी थी। इस दौरान अचानक केन्द्रीय मंत्री मंच से नीचे उतरे मैदान में आ गए।
रेल हादसे के दौरान जमीन पर बैठे थे
इससे पहले रेल मंत्री बाहनगा में हुई भीषण रेल हादसे के दौरान जमीन पर बैठे रेल मंत्री की तस्वीर काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। विपक्ष उनका इस्तीफा मांग रहा था, लेकिन वे जमीन पर बैठकर राहत व बचाव कार्य तथा ट्रैक की मरम्मत कि निगरानी कर रहे थे। रेल मंत्री ट्रेनों की आवाजाही सुचारू होने तक वहां डटे रहे।