Home / Odisha / राष्ट्रहित में हम घरों में रहें-किशन मोदी

राष्ट्रहित में हम घरों में रहें-किशन मोदी

  • कहा- समाज के लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील का करें सम्मान

  • हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं भी लोगों को दी

कटक. कोरोना वायरस से बचाव के लिए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष तथा श्री गोपीनाथ जी मंदिर समिति के सचिव किशन मोदी ने अपने समाज के सदस्यों से राष्ट्र हित और परिवार की सुरक्षा के लिए घरों में रहने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि साथियों आज देश में हमें भारी संकट की घड़ी में धैर्य व संयम की जरूरत है. हम सभी अपने-अपने घरों पर रहकर ही कोरोना की इस महामारी को फैलने से रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि कल रात हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन का लाकडाउन की घोषणा की, वह पूरे राष्ट्र व मानवहित के लिए की है. देश में कोरोना वायरस न फैल सके और इससे हम सभी बच सकें, इसलिए यह जरूरी है कि कटक मारवाड़ी समाज और इसके घटक संस्थाओं के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अपील का सम्मान करें.

उन्होंने कहा कि यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम लक्ष्मण रेखा के अंदर रहकर कोरोना वायरस से अपने परिवार और अपने राष्ट्र की रक्षा करें. किशन मोदी ने लोगों से कहा कि यह वक्त डरने का नहीं है. हम सबको संयम रखना और घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ना है. मोदी ने लोगों से बेवजह की खरीदारी करने से बचने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि आवश्यकता वाली सभी दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए बिना वजह की खरीदारी और सामानों का स्टाक रखने से बचें. उन्होंने श्रीगोपीनाथ ठाकुरजी,  शिशु अन्नंत महाप्रभु जगन्नाथजी व माता रानी से प्रार्थना की कि उनकी कृपा सदा सभी लोगों पर बनी रहे. इसके साथ-साथ उन्होंने कटक मारवाड़ी समाज के सभी सदस्यों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं.

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *