राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर राजगांगपुर बीजू पटनायक कल्यण मंडप में तीस बेड का आइसोलेशन वार्ड खोला गया है। वहीं सरकारी अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार सभी पंचायतों में एक एक मेडिकल कैंप खोला गया है। ये कैंप ब्लाक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में चल रहा है। ये सुविधा पंचायत स्थित स्कूलों में की गई है।
उसी तरह अलंडा यूपी स्कूल, बुचकुपाड़ा हाईस्कूल, चुंगी माटी हाईस्कूल, घोघर रोड स्थित यूपी स्कूल, गरभना कल्याण मंडप, झगरपुर यूपी स्कूल, जोरुमाल पंचायत सभागृह, बहिआम हाईस्कूल, रमाबहाल क्लब, बिहाबंद हाईस्कूल, कुकडामुंडा सेवा श्रम कुनमुरु पंचायत सभागृह, कुटनिया नोडल यूपी स्कूल, लाइंग पंचायत सभागृह, मालेडिही हाईस्कूल, पानपोस हाईस्कूल, राइकाकझर यूपी स्कूल एवं सागजोर यूपी स्कूल में अस्थाई स्वास्थ केन्द्र खोला गया है। ब्लाक अधिकारियों को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है। स्वास्थ विभाग के कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं को भी इन केंद्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तालकीपाड़ा दुर्गा मंदिर के पुजारी जनार्दन पांडेय ने बताया कि वे सभी कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर मंदिर कमेटी की ओर से सहमति जताई गई है। हम सभी आदेश का सम्मान करते हैं।