भुवनेश्वर. कोरोना मुकाबले के लिए जहां पूरे प्रदेश में लाकडाउन है तथा आम नागरिकों पर अनेक प्रतिबंध लगाये गये हैं, ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक ने सभी आरक्षी अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इस पत्र में राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा कि सरकारी हो या गैरसरकारी अस्पतालों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवाजाही पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी. उन्हें किसी प्रकार का पास नहीं मांगा जाएगा. उनके संस्थान के पहचान पत्र से ही उन्हें आने जाने दिया जाएगा.
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …