भुवनेश्वर। नुआपड़ा जिले के खरियार एनएसी के कनिष्ठ अभियंता देव चंदन राउत दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए विजिलेंस अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में घर के निर्माण की समाप्ति प्रमाण पत्र दाखिल करने तथा हिताधिकारी को फाइनल बिल जारी करने के लिए वह एक हिताधिकारी से दस हजार रुपये की राशि लेते हुए गिरफ्तार किये गये हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने उनसे रिश्वत की राशि बरामद कर ली है। इसके बाद राउत से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। कोरापुट विजिलेंस में उनके खिलाफ एक मामला पंजीकृत किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
