-
कांग्रेस नेता ने कहा- तत्परता पहले हुई होती तो इस तरह की हृदय विदारक घटना देखने को नहीं मिलती
बालेश्वर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा सांसद अधीर रंजन चौधरी और पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभेंदु अधिकारी ने आज रेल हादसे के स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल पर चल रहे राहत कार्यों का अवलोकन किया।
मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि घटना घटने के बाद तैयारियां जितनी भी होनी चाहिए, वह नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कर रहा हूं कि कोशिश नहीं हो रही हैं। कोशिश पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं राहत व बचाव कार्य में जुटे सभी जवानों के कार्यों की सराहना करना चाहता हूं। इन सभी की मदद के बिना लोगों को बचाना और राहत दिलाना मुमकिन नहीं था। रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसे हम देख रहे हैं, लेकिन जिस तरह की तत्परता बाद में देखने को मिल रही है, यदि पहले हुई होती तो इस तरह की हृदय विदारक घटना देखने को नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें कहना आसान होता है, लेकिन कथनी और करनी में काफी अंतर होता है, जो नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आत्ममंथन करना चाहिए कि ऐसे ट्रेन हादसे टाले जा सकते हैं या नहीं।