गजपति. गजपति जिले के चंद्रगिरि क्षेत्र में हाटपड़ा के पास एक घर के अंदर संदेहजनक अवस्था में एक महिला का शव मिला है. मृतक की पहचान जिले के अडबा इलाके की पंकजिनी नायक के रूप में की गई है. वह पिछले दो वर्षों से आस्का क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ किराए के घर में रह रही थी. घर के मालिक ने मंगलवार की सुबह घर से धुआं निकलता देखा. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर में महिला के साथ रहने वाला व्यक्ति फरार है. पुलिस ने कहा कि मामले में यूडी केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …