-
घंटे तक चला बचाव अभियान
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा
बालेश्वर। बालेश्वर जिले के बाहनगा के निकट कल रात 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक 261 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 1023 यात्री घायल हुए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे रेलवे ने यहां बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी तक 261 तक पहुंची है। यह हादसा कल देर शाम लगभग 18.55 बजे हुआ। इस हादसे में घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंतापड़ा, बालेश्वर, भद्रक, सोरो और कटक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अब तक, 90 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 49 को डायवर्ट किया गया है और 11 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। राहत और बचाव कार्य में फायर फाइटिंग फोर्स की 24 टीम, ओड्राफ की पांच तथा एनडीआरएफ की सात टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव में मदद की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को भीषण ट्रेन हादसे के स्थान पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। केन्द्र सरकार की ओर से उन्हें क्या आवश्यकता है, इस बारे में भी प्रधानमंत्री ने जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना के एक विशेष विमान से बाहनगा पहुंचे। वहां से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व अन्य़ अधिकारियों के साथ ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री वहां स्थिति का जायजा लेते वक्त राज्य के राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री मोदी बचाव कार्य व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त बोगियों को देखा। वहां से मोबाइल पर प्रधानमंत्री मोदी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से घायलों को उत्तम चिकित्सा प्रदान करने के संबंध में बात की। बाहनगा में समीक्षा करने के बाद प्रधानमंत्री बालेश्वर के अस्पताल और वहां मरीजों का हाल जाना।