गोविन्द राठी, बालेश्वर – कोरोना के मुकाबले के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देश का अवमानना करने के आरोप में आज जिले की टाउन थाना पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है.
टाउन थाना अधिकारी सरोजिनी नायक से प्राप्त सूचना के अनुसार, मोतीगंज अंचल के सुभद्रा कॉस्मेटिक्स के मालिक रवींद्र सेठी एवं आकतपुर के एक गैरेज के मालिक कुबेर माझी को आज सुबह टाउन थाना पुलिस ने अपनी दुकान खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस बाबत में थाने में दो अलग-अलग केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. मालूम हो कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार एवं प्रशासन की तरफ से काफी कदम उठाए जा रहे हैं, मगर आम जनता इसे ठीक तरह से नहीं मान रही है, जिस कारण प्रशासन की तरफ से कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
