-
लाक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की हिदायद
भुवनेश्वर. कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने और 14 जिलों में लाक डाउन करने की घोषणा की है. आज रात 12 बजे से इन 14 जिलों में लाक डाउन होगा. इसी तरह राज्य सरकार ने तीन चरणों में राज्य के सभी 30 जिलों में लाकडाउन कर दिया है. आज यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने दी.
उन्होंने बताया कि जिन 14 जिलों में आज रात से लाकडाउन की घोषणा की गई है, उनमें मयूरभंज, बरगढ़, केन्दुझर. देवगढ़, बलांगीर, स्वर्णपुर, सुंदरगढ़, गजपति, कंधमाल, बौद्ध, कलाहांडी, नुआपड़ा, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर, मालकानगिरि शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि लाक डाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
राज्य सरकार ने 21 मार्च को पांच जिले खुर्दा, गंजाम, कटक, केन्द्रापड़ा, अनुगूल जिले में लाकडाउन की घोषणा की थी. इसी तरह संबलपुर, बालेश्वर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, भद्रक, पुरी, जाजपुर रोड व जाजपुर टाउन तथा ब्रजराजनगर शहर में लाक डाउन की घोषणा की गई थी.
इसके बाद 23 मार्च को सरकार ने लाकडाउन किये गये जिलों में और नौ जिलों को शामिल कर दिया. इस कारण लाक डाउन किये गये जिलों की संख्या 14 हो गई थी. दूसरे चरण में जिन नौ जिलों को इस में शामिल किया गया था, उनमें पुरी, नयागढ़, जगतसिंहपुर, जाजपुर, भद्रक, बालेश्वर, ढेंकानाल, संबलपुर व झारसुगुड़ा शामिल हैं.
सुब्रत बाग्ची ने बताया कि अत्यावश्यक सेवाओं को लाकडाउन के समय खुला रखने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि किराना दुकान, सब्जी दुकान, मछली, मांस, अंडा, चिकन, पेट्रोल पंप व दवाई की दुकानें खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि दूध की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन उनमें चाय नहीं बेची जा सकती है. इसी तरह इन इलाकों के चिकित्सालय, बैंक, एटीएम, शहरी निकाय सेवा, पुलिस, अग्निशमन विभाग की सेवा ओड्राफ, पेयजल, बिजली सेवा आदि जारी रहेगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
