-
समय से पहले अभिनंदन आए भारतीय सीमा में
भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारत के सपूत अभिनंदन की रिहाई के लिए पाकिस्तान को दो दिन का वक्त दिया गया था। केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल के रिपोर्ट कार्ड को पेश करते समय प्रसंगवश रेड्डी ने कहा कि आज का भारत नया है। इसका उदाहरण कई बार मोदी सरकार ने दिखा दिया है। वह यूक्रेन-रुस के बीच युद्ध का समय हो या सीमा पार से पाकिस्तानी हरकतें और आतंकी हमले का समय हो। भारत डटकर खड़ा रहा। यूक्रेन-रूस युद्ध में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया। पाकिस्तान की हरकतों का माकूल जवाब दिया गया है।
इसी दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडिग फैसले के कारण ही सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान में बंदी बनाए गए अभिनंदन को कैसे ससम्मान भारतीय सीमा में छोड़ा गया। रेड्डी ने कहा कि भारत ने विभिन्न तरीकों से पाकिस्तान को दो दिन का वक्त दिया था, लेकिन इस दो दिनों के अंदर ही पाकिस्तान ने ससम्मान अभिनंदन को नए वस्त्रों में तिलक लगाकर भारतीय सीमा में छोड़ा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए जी किशन रेड्डी ने सीधा संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा।