-
कार्यकाल में तीन साल पूरे करने वाले अधिकारियों की सूची तलब
-
राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों से रिपोर्ट देने को कहा
भुवनेश्वर। ओडिशा में 2024 के आम चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य में अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे करने वाले अधिकारियों की सूची जिलाधिकारी से तलब की गई है। सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ने जिलाधिकारियों से को निर्देश दिया है कि वे अपने गृह जिलों में कार्यरत अधिकारियों, जिन्होंने वर्तमान पोस्टिंग में अपने कार्यकाल में तीन साल पूरे कर लिए हैं, की सूची प्रस्तुत करें। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ने पत्र लिखकर जिलाधिकारियों से 29 मई तक सूची प्रस्तुत करने को कहा है।
सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और चुनाव अधिकारियों को भेजे गए अपने पत्र में लोकसभा और राज्य विधानसभा 2024 के आम चुनावों की तैयारी के लिए अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के संबंध में सरकार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, ओडिशा और एसीएस से प्राप्त एक पत्र का हवाला दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
