Home / Odisha / लाकडाउन के दौरान मदद के लिए काम करेगा 100 टोलफ्री नंबर

लाकडाउन के दौरान मदद के लिए काम करेगा 100 टोलफ्री नंबर

  •  भुवनेश्वर नगर निगम ने जारी किया 1929 नंबर

भुवनेश्वर. लाकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए ट्विन सिटी कमिश्नरेट पुलिस और भुवनेश्वर नगर निगम ने इमरजेंसी नंबर जारी किया है, जिस पर लोग अपनी जरूरत पड़ने पर फोन कर सकते हैं. पुलिस नियंत्रण कक्ष की नियमित संख्या 100 अब दुगुनी रूप से काम करेगी. यह जानकारी कमिश्नरेट पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी शिशिर मिश्र ने दी. उन्होंने बताया कि प्राथमिकता वाले वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि के अलावा आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को एक मुफ्त पास दिया गया है. लाकडाउन के दौरान जरूरत पड़ने पर लोग 100 नंबर डायल कर सकते हैं तथा अपनी अति आवश्यक विवरण को बता सकते हैं. इसके बाद उन्हें एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसका उपयोग किसी भी पुलिस अधिकारी द्वारा रोके जाने पर किया जा सकता है और यदि कोई बिना एसएमएस के बाहर निकलता है, तब भी वह महत्वपूर्ण सिग्नलों पर तैनात इंस्पेक्टर या सब-इंस्पेक्टर से पास मांग सकते हैं. ठीक इसी तरह से भुवनेश्वर नगर निगम ने भी 1929 नंबर जारी किया है. बीएमसी ने कहा है कि उसकी सारी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी. फिर भी यदि आप किसी समस्या का सामना करते हैं तो आप उक्त नंबर पर फोन कर सकते हैं.

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *