-
जांच पूरी होने पर बताऊंगा – तुषारकांति बेहरा
भुवनेश्वर। पूर्व मंत्री नव किशोर दास की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा झारसुगुड़ा के जेएफएमसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के बाद राज्य के गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पत्रकारों के इस संबंधी सवालों के उत्तर में बेहरा ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। इस कारण सारी जानकारियां सार्वजनिक होना उचित नहीं है। इसके साथ-साथ इस मामले में सेवानिवृत्त जज की निगरानी में क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। सारी जांच समाप्त होने के बाद इस संबंध में जानकारी दूंगा।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को बहुचर्चित नव दास हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने झारसुगुडा के जेएफएमसी कोर्ट में प्रिलिमनरी चार्जशीट दाखिल की है। 543 पृष्ठों वाले इस चार्ज शीट में क्राइम ब्रांच ने आरोपित गोपाल को दोषी बताकर शत्रुता के कारण हत्या होने की बात कही है। व्यक्तिगत शत्रुता के कारण गोपाल ने नव दास की हत्या करने की बात कही गई थी।
चार्जशीट में कहा गया है कि गोपाल ने जान बूझकर हत्या की है तथा यह एक पूर्व नियोजित हत्या है। क्राइम ब्रांच ने स्पष्ट किया है कि आरोपित गोपाल का किसी प्रकार बाई पोलार डिजार्डर नहीं है।