भुवनेश्वर. इंडियन काउनसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा कोरोना वायरस के परीक्षण करने के लिए 114 सरकारी लैबरोटरी को मंजूरी दी गई है. इनमें से ओडिशा के दो लैबरोटरी शामिल हैं. पहले यह जांच भुवनेश्वर के आरएमआरसी में हो रही थी, लेकिन अब इसमें भुवनेश्वर स्थित एम्स जुड़ गया है. इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन 114 लैबरोटरी में से 87 आपरेशनल हैं, जबकि शेष 27 आपरेशनल होने की प्रक्रिया में हैं.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …