-
सांसद बसंत पंडा को कार्यकर्ताओं ने घेरा
-
जमकर दिखाई अपनी नाराजगी
कलाहांडी। कलाहांडी जिले के भवानी पटना स्थित टाउन हॉल में कल मंगलवार को आयोजित हुई भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हंगामेदार रही। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सांसद तथा पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा को जमकर घेरा तथा अपनी नाराजगी जाहिर की। बताया जाता है कि राज्य की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जिला स्तर पर कार्यकारिणी बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अनुसार ही भवानीपटना में भाजपा की कलाहांडी जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में जिलाभर से करीब 300 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बैठक में कलाहांडी जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र मोहंती और प्रभारी रमेश साहू समेत अन्य वरिष्ठ भी उपस्थित। बैठक के शुभारंभ के बाद से जिला अध्यक्ष और प्रभारी ने अपने-अपने विचारों व्यक्त किया। इसके बाद जैसे ही सांसद बसंत पंडा ने अपने विचार रखने शुरू किए, वैसे ही विरोध शुरू हो गया। सूत्रों ने बताया कि अपने संबोधन के दौरान पंडा ने कहा कि केंद्र ने निर्णय लिया है कि कोई भी व्यक्ति विधायक या सांसद का चुनाव सिर्फ दो बार ही लड़ सकता है। सूत्रों का मानना है कि पंडा का इशारा उनके दूसरी बार सांसद उम्मीदवार के रूप में खुद प्रस्तुत करना था और दूसरों को मना करना था कि वे इस पद के लिए सपना न देखे। सूत्रों ने कहा कि इस दौरान पंडा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने की जगह खुद के कार्यकाल की तारीफ करते हुए सांसद उम्मीदवार के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे। इससे वहां मौजूद कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने को मिला। विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया तथा पार्टी के सभी काम उन थोपने का आरोप लगाया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्थिति को संभालने के लिए भारत माता की जय के नारे का सहारा लिया, जिससे सम्मान लोग शांत हुए।
ठेका नहीं से कार्यकर्ता नाराज
सूत्रों ने बताया कि मंच बुलाए एक कार्यकर्ता ने बसंत पंडा से अपनी शिकायत दर्ज कराई। भीड़ में हंगामे के कारण आवाज नहीं सुनाई दे रही थी। इससे पंडा ने स्वतः माइक के जरिए कहा कि यह व्यक्त ठेका नहीं मिलने के कारण नाराज है। हालांकि इस मामले में बसंत पंडा का पक्ष नहीं मिल पाया था।