भुवनेश्वर. कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर खेल व युवा सेवा विभाग द्वारा संचालित समस्त खेल छात्रावासों को आगामी पांच मई तक बंद कर दिया गया है. खेल व युवा सेवा विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. इन हास्टलों में रहने वाले छात्रों के खाद्य व भत्तों का पैसा उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए निर्देश दिया गया है. इसी तरह वे सुरक्षित अपने घर में जा सकें इसके लिए भी खर्च प्रदान किया जा रहा है.
