Home / Odisha / लाकडाउन के दूसरे दिन अचानक सड़क पर निकले लोगों ने बढ़ाई चिंता

लाकडाउन के दूसरे दिन अचानक सड़क पर निकले लोगों ने बढ़ाई चिंता

  •  स्थानीय जागरुक नागरिकों ने की कर्फ्यू लगाने की मांग

  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विट के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

  •  हालात पर काबू पाने के सड़क पर उतरा प्रशासन

भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए घोषित लाकडाउन के दूसरे दिन राजधानी भुवनेश्वर में सुबह-सुबह अचानक लोग सड़कों पर निकल पड़े. इससे जागरुक नागरिक चिंतित हो गये तथा विभिन्न माध्यमों और व्हाट्सअप के जरिये संदेश भेजकर लोगों को सड़क पर निकलने से रोकने के लिए प्रशासन से कर्फ्यू लगाने की मांग करने लगे. जागरूक नागरिकों को इस बात को लेकर चिंता होने लगी कि कहीं ऐसे लोगों की वजह से कोरोना का प्रसार न बढ़ जाये. एक के बाद कई संदेश नवभारत को भी प्राप्त हुए, जिसमें लोगों ने प्रशासन तक कर्फ्यू लगाने की मांग पहुंचाने की अपील की थी. हालांकि लोगों के अचानक सड़कों पर उतरने की खबरें सुर्खियों में आयी तो उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर चिंता जताते हुए ट्विट किया. उन्होंने स्थानीय सरकारों और प्रशासन को निर्देश दिया कि नियमों का पालन किसी भी हाल में सुनिश्चित कराया जाये. प्रधानमंत्री के इस ट्विट के बाद भुवनेश्वर के जागरूक नागरिकों ने राहत की सांस ली. प्रधानमंत्री के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हुआ तथा सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. प्रशासन की सक्रियता बढ़ने के बाद सड़कों पर लोगों का निकलना कम हुआ.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

घने कोहरे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर तीन उड़ानें रद्द, पांच विलंबित

    बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता रही बेहद कम भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर …