संबलपुर। जुजुमुरा थाना अंतर्गत बेहेरामाल गांव में एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर लिया। मृतक का नाम महेन्द्र मुंडा बताया गया है। मामले की खबर पाकर जुजुमुरा पुलिस बेहेरामाल पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। महेन्द्र ने आत्महत्या किन हालातों में किया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …