संबलपुर। कोरोना वायरस के प्रति सचेतनता जागृत करने के उद्देश्य से वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के डाक्टरों ने मॉकड्रील का आयोजन किया। इस दौरान कोरोना वायरस ग्रसित मरीजों का इलाज करते वक्त बरती जानेवाली सतर्कता का अभ्यास किया गया। मेडिकल के कोराना वायरस विभाग प्रमुख डडा. सुदर्शन पोथाल ने मॉकड्रील में उपस्थित डाक्टरों को विशेष प्रशिक्षण दिया और कोरोना वायरस के अनछूए पहलुओं की जानकारी उन्हें प्रदान किया। मॉकड्रील में मेडिसीन, यक्ष्मा एवं हृदयरोग विभाग के सभी डाक्टर शामिल हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
