-
आनलाइन बिल भुगतान करने का किया आग्रह
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के कारण द सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूटिलिटी (सेसु) ने खुर्दा, केंद्रापड़ा, अनुगूल जिला और पुरी नगरपालिका इलाके में अपने कलेक्शन काउंटर को 23 मार्च से 29 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. साथ ही कंपनी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बिजली के बिल का भुगतान आनलाइन करें. सेसु ने जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. उसने कहा है कि कोरोना को लेकर ओडिशा सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उसने कलेक्शन काउंटर को 29 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है. उसने कहा कि सामाजिद दूराव को ध्यान रखते हुए यह कदम उठाया गया है कि बिजली बिल के भुगतान के लिए लोगों भीड़ कलेक्शन काउंटर पर न हो. साथ सेसु ने कहा है कि राज्य सरकार ने जिन जिलों में लाकडाउन की घोषणा की है, वे सभी जिले सेसु के कार्यक्षेत्र के अधीन आते हैं. फिर भी सेसु ने दोहराया कि वह उन सभी उप-स्टेशनों और वितरण नेटवर्क के सुचारू संचालन के लिए उन जिलों में अपने कार्यालय खुले रखेगा, ताकि वह अपने सभी उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति प्रदान कर सके. इसके साथ ही बिजली आपूर्ति कंपनी ने संबंधित अधीक्षण अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं को भी निर्देश दिया है कि वे संचालन के लिए आवश्यक न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों को बुलाएं. साथ ही यह भी कहा है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के मामले में सभी कर्मचारी एक संक्षिप्त नोटिस कॉल पर कार्य करने के लिए तैयार भी रहें. इसके साथ-साथ कंपनी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बिजली के बिल को निर्धारित समय तक आनलाइन भुगतान करें.