-
महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे हैं अपने-अपने घर
-
होम क्वारेंटाइन पर रहने की दी गयी सलाह
-
सौ फीसदी हो रहा है लाकडाउन का पालन – डीएम
ब्रह्मपुर. कोरोना वायरस को लेकर ब्रह्मपुर रेलवे स्टेशन पर आज लगभग 1500 ओड़िया प्रवासियों की जांच की गयी. ये सभी लोग गुजरात तथा महाराष्ट्र में काम करते थे तथा अब लौटकर घर आये हैं. इन सभी लोगों का व्यक्तिगत ब्यौरा संग्रह किया गया तथा इनको घरों में क्वारेंटाइन पर रहने की सलाह दी गयी है. यह जानकारी जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने दी. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कोणार्क एक्सप्रेस, पुरी-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गरीब रथ से आये हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना के पाजिटिव मामलों को देखते हुए हमने ब्रह्मपुर स्टेशन पर स्क्रीनिंग शुरू की है. इसके साथ-साथ उनको व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ अपने टैवेल हिस्ट्री प्रदान करने के लिए एक फार्म दिया जा रहा है, जिसको भरना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखा है, लेकिन हम ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रवासियों को उनके घरों पर छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाकडाउन का पालन करते हुए गंजाम जिले में बसें और ट्रेन सेवाएं ठप हैं. उन्होंने कहा कि हमने अब तक सभी स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है और अगर यह 29 मार्च तक जारी रहा तो हम प्रभावी रूप से कोरोना के विस्तार को नियंत्रित कर लेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
