राजेश दाहिमा, राजगांगपुर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वन पर आज सुबह से ही जनता कर्फ्यू के दौरान पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया। शहर की सड़कें सुनसान नजर आई।
इस कड़ी में बाजार,दुकानें सहित छोटी मोटी नुक्कड़ की सभी चाय एवं पान दुकान भी बंद नजर आई।
शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके सुभाष चौक,बस स्टैंड, डेली मार्केट,ओसीएल मार्केट ,आटो स्टैंड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया।
वहीं रेलवे स्टेशन पर भी इक्के दुक्के मुसाफिरों को छोड़ कर कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आया। जबकि रविवार को शहर का सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार भी सुनसान दिखाई दिया।
सरकारी,गैर सरकारी सभी ने जनता कर्फ्यू को समर्थन
दिया। समाचार लिखे जाने तक अभी भी शहर की हर गलियां, चौक चौराहों पर सन्नाट पसरा हुआ नजर आया।