-
तीन व्यक्ति सरकारी क्वारेंटाइन केंद्र में भेजे गये
कटक. पुरीघाट थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ क्वारेंटाइन व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि कमिश्नरेट पुलिस ने जिस व्यक्ति के खिलाफ यह कदम उठाया है वह यूएसए से लौटकर आया है. कटक आने के बाद उसने अपना पंजीकरण कराया तथा उसे होम क्वारेंटाइन पर रहने की सलाह दी गयी थी, लेकिन वह इसका उल्लंघन करते तथा जोखिम भरे व्यवहार में लिप्त पाया गया है. पुरीघाट पुलिस ने इस व्यक्ति को एक बाजार के पास देखा और उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस कमिश्नर सुधांशु षड़ंगी ने कहा कि होम क्वारेंटाइन में रहने वालों को सख्ती से अलग-थलग रहना चाहिए. यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें गंभीर परिणामों के लिए तैयार रहना होगा.
इधर, सूत्रों ने बताया कि कटक में तीन ऐसे लोगों को सरकारी क्वारेंटाइन केंद्र में भेजा गया है.