भुवनेश्वर. ओडिशा में सभी स्कूलों को कोरोनो वायरस के खिलाफ ऐहतियात के तौर पर बंद करने के साथ राज्य सरकार ने जून तक अपने मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को तीन महीने का अग्रिम चावल उपलब्ध कराने का फैसला किया है. यह चावल कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के छात्रों को दिया जाएगा. स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कक्षा एक से पांच तक के प्रत्येक छात्र को तीन किलोग्राम चावल दिया जाएगा, जबकि कक्षा छह से आठ तक के प्रत्येक छात्र को चार किलोग्राम चावल प्रदान किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक इस चावल के वितरण के लिए खुदरा केंद्र तय करेंगे और अभिभावकों को टोकन प्रदान करेंगे.
Check Also
क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी की आशंका में पश्चिम बंगाल के 30 हिरासत में
खुफिया सूचना पर कटक होटल में हुई छापेमारी भुवनेश्वर। कटक के शिखरपुर इलाके में गुरुवार …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
