-
14 मई को पूर्वाह्न 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से करेगा लैंडफॉल
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी भाग पर निम्न दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद चक्रवाती तूफान बना गया है और लगातार भीषण रूप धारण कर रहा है। 14 मई को पूर्वाह्न यह बांग्लादेश और म्यांमार के बीच लैंडफॉल करेगा तथा इस दौरान निरंतर बहने वाली हवा के झोंकों की गति 130 किमी प्रति घंटे की होगी।
यह जानकारी भुवनेश्वर में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र ने आज गुरुवार को दी। आईएमडी भुवनेश्वर के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने ट्विटर पर लिखा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व क्षेत्र में चक्रवात मोचा बन गया है।
आईएमडी ने तूफान के गठन पर अपडेट भी साझा किया और लिखा कि डीप डिप्रेशन एक चक्रवाती तूफान मोचा में तेज हो गया है और बांग्लादेश के कॉक्स बाजार से 1210 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में, पोर्ट ब्लेयर से लगभग 510 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में आज 11 मई को सुबह 05.30 बजे केंद्रित था। यह विकराल रूप धारण करते हुए आज गुरुवार की आधी रात तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तीव्र होने के बाद यह सिस्टम के धीरे-धीरे फिर से मुड़ते हुए उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 13 मई से थोड़ा कमजोर होने की संभावना है। इसके साथ ही इसके बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के क्यौकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार कर सकता है। 14 मई को पूर्वाह्न इसके लैंडफॉल करने की संभावना है। इस दौरान निरंतर हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटे की होगी तथा झोंके की गति 130 किमी प्रति घंटे की होगी।