भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक रोगी की मौत हो गई है, जबकि 279 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। इसके साथ ही ओडिशा में कुल कोविद-19 मामलों की संख्या अब 4,066 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओडिशा में रविवार को कोरोना के 393 नए पॉजिटिव मामले पाए गए थे। इस दौरान 187 मरीज स्वस्थ हुए।
दूसरी ओर देशभर में सोमवार को 4,282 नए पॉजिटिव मामले पाए गए। देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 47,246 है। 14 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,547 हो गई है, जिसमें छह केरल में शामिल हैं। सोमवार को दर्ज की गई दैनिक सकारात्मकता दर 4.92 प्रतिशत थी, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 4.00 प्रतिशत थी। 24 घंटे में देश में 6,037 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।
पिछले दिन के दौरान किए गए कोविद-19 परीक्षणों की संख्या 87,038 थी।