भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के संक्रमण के आशंका को ध्यान में रखते हुए 2021 की जनगणना की प्रस्तावित प्रक्रिया की समीक्षा करने का अनुरोध किया है. इस प्रक्रिया के दौरान फिल्ड वर्करों के संक्रमित होने के आशंका को ध्यान में रखते हुए श्री पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है. प्रधानमंत्री को लिखे इस पत्र में नवीन पटनायक ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जनगणना 2021 व नेशनल पपुलेशन रेजिस्टर के अप़डेट करने के लिए अधिसूचना जारी की है. इसका पहला चरण पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक होना है. इसके लिए देश में कुल 30 लाख एनुमरेटर व सुपरवाइजर डेटा एकत्र करने के काम में लगेंगे. पहले चरण में यह कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर डेटा एकत्र करेंगे. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि वर्तमान कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को ध्यान में रख कर इससे निपटने की तैयारी चल रही है. पटनायक ने इस पत्र में अनुरोध किया है कि ऐसी स्थिति में फिल्ड वर्करों को संक्रमण होने की आशंका को ध्यान में रख कर प्रस्तावित जनगणना की प्रक्रिया को लेकर केन्द्र सरकार समीक्षा करे तथा लोगों के हित को ध्यान में रख कर आवश्यक निर्णय ले.
Home / Odisha / कोरोना अपडेट- जनगणना की प्रक्रिया की समीक्षा करने के लिए नवीन पटनायक ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …